India vs England 3rd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज रोमांचक मोड़ ले चुकी है. राजकोट में मैच का रिजल्ट उम्मीद के विपरीत रहा. भारत को 26 रन से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की टीम से जेमी ओवर्टन ने 3 विकेट झटके लेकिन जोस बटलर ने जीत का सिकंदर किसी और को ही बता दिया.
Trending Photos
India vs England 3rd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज रोमांचक मोड़ ले चुकी है. राजकोट में मैच का रिजल्ट उम्मीद के विपरीत रहा. भारत को 26 रन से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की टीम से जेमी ओवर्टन ने 3 विकेट झटके लेकिन जोस बटलर ने जीत का सिकंदर किसी और को ही बता दिया. बटलर ने उस गेंदबाज को जीत का क्रेडिट दिया जिसके खाते महज एक ही विकेट आया.
टीम इंडिया की बल्लेबाजी हुई फुस्स
राजकोट में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह फुस्स नजर आई. ओपनर्स सस्ते में आउट हो गए और सभी की नजरें सूर्या और तिलक वर्मा पर थीं. सूर्यकुमार यादव का फ्लॉप शो जारी रहा लेकिन दूसरे टी20 के मैच विनर तिलक वर्मा पर सभी की नजरें जमी हुई थीं. इंग्लैंड के लिए तिलक एक बार फिर काल साबित होते इससे पहले फिरकी मास्टर आदिल रशीद ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. टीम को ब्रेक थ्रू दिलाने के बाद आदिल रशीद ने उन्हें रनों के लिए तरसा दिया था. जिसके चलते बटलर ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए हैं.
क्या बोले बटलर?
बटलर ने रशीद को लेकर कहा, 'वह हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और वह हमेशा बेहतर होते जा रहे हैं. उनके पास गेंदबाजी की कई अलग-अलग शैलियाँ हैं, उनके पास बहुत विविधता है. उनकी सबसे बड़ी खूबियों में से एक यह है कि वह पहली कुछ गेंदें फेंकते हैं. तो वह ठीक से समझ जाते हैं कि उन्हें उस विकेट पर किस तरह गेंदबाजी करनी है और हां, वह कप्तान के तौर पर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. इसलिए पिछले कुछ मैचों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है.'
ये भी पढ़ें...विराट नहीं.. स्टीव स्मिथ ने ध्वस्त किया सचिन तेंदुलकर का 'महारिकॉर्ड', लारा के साथ जुड़ा नाम
अगले मैच में होगा फैसला?
भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मैच 31 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा. ये मुकाबला भी इंग्लिश टीम के लिए करो या मरो की स्थिति के समान होगा. यदि इंग्लिश टीम ये मैच भी जीत जाती है तो सीरीज का आखिरी मुकाबला निर्णायक होगा. हालांकि, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम सीरीज अपने नाम करने की फिराक में होगी.