वरुण चक्रवर्ती ने T20 इंटरनेशनल में बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
Advertisement
trendingNow12622430

वरुण चक्रवर्ती ने T20 इंटरनेशनल में बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में एक बड़ा करिश्मा कर दिया. उन्होंने मैच में 5 विकेट झटके और इसके साथ ही एक ऐसा धांसू रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, जो उनसे पहले कोई भारतीय नहीं कर सका.

वरुण चक्रवर्ती ने T20 इंटरनेशनल में बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

Varun Chakravarthy: इंग्लैंड ने भारतीय टीम को राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में मात देकर सीरीज में वापसी की. हालांकि, 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया अभी भी 2-1 से आगे है. भले ही भारतीय टीम हार गई, लेकिन मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी ने टीम को जीत तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने पंजा खोलते हुए इंग्लैंड की बैटिंग यूनिट को तहस-नहस कर दिया. इस दौरान वरुण ने एक ऐसा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, जो उनसे पहले कोई भारतीय नहीं कर सका था.

वरुण ने झटके 5 विकेट

वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप को तहस-नहस करते हुए अपने चार ओवरों में 24 रन देकर 5 विकेट चटकाए. तीसरे टी20I से पहले चक्रवर्ती के नाम सीरीज में 5 विकेट थे. पहले मैच में 3 और दूसरे मैच में 2 विकेट. वरुण चक्रवर्ती ने जोस बटलर, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर के विकेट चटकाए. 

चक्रवर्ती के नाम ये महारिकॉर्ड

5 विकेट हॉल के साथ इस मिस्ट्री स्पिनर के नाम इस सीरीज में 10 विकेट हो गए हैं. इन 10 विकेटों के साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वरुण चक्रवर्ती अब भारत और इंग्लैंड के बीच एक ही द्विपक्षीय टी20I सीरीज में 10 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इतना ही नहीं, वह क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में एक से अधिक बार 5 विकेट हॉल लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ी

2 - वरुण चक्रवर्ती vs दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड
2 - कुलदीप यादव vs इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका
2 - भुवनेश्वर कुमार vs दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान
1 - युजवेंद्र चहल vs इंग्लैंड
1 - दीपक चाहर vs बांग्लादेश

ऐसा रहा मैच का हाल

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही, क्योंकि हार्दिक पांड्या ने फिल साल्ट का विकेट जल्दी ही ले लिया. जोस बटलर और बेन डकेट ने अर्धशतकीय साझेदारी करके उन्हें मैच में वापस ला दिया. हालांकि, भारतीय स्पिनरों, खासकर वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लिश मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. लियाम लिविंगस्टोन ने 43 रनों की जुझारू पारी खेली, जिसकी बदौलत इंग्लैंड 20 ओवरों में 171/9 रन ही बना सका. जवाब में भारतीय बल्लेबाज 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना सके.

Trending news