BCCI ने किया मना तो विराट कोहली ने लगाया गजब जुगाड़, ऐसे किया खाने का इंतजाम, हार्दिक-अय्यर ने दे दी टेंशन
Advertisement
trendingNow12649309

BCCI ने किया मना तो विराट कोहली ने लगाया गजब जुगाड़, ऐसे किया खाने का इंतजाम, हार्दिक-अय्यर ने दे दी टेंशन

Champions Trophy 2025​: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी दुबई में शुरू कर दी है. टीम के खिलाड़ियों ने रविवार (16 फरवरी) को आईसीसी एकेडमी में पहले ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया है. रोहित शर्मा की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.

BCCI ने किया मना तो विराट कोहली ने लगाया गजब जुगाड़, ऐसे किया खाने का इंतजाम, हार्दिक-अय्यर ने दे दी टेंशन

Champions Trophy 2025​: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी दुबई में शुरू कर दी है. टीम के खिलाड़ियों ने रविवार (16 फरवरी) को आईसीसी एकेडमी में पहले ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया है. रोहित शर्मा की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद रविवार को उसी ग्राउंड पर पाकिस्तान से महामुकाबला होगा. ट्रेनिंग सेशन के दौरान कुछ मजेदार वाकये हुए. सोशल मीडया पर भारतीय खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें वायरल हो गई हैं.

3 घंटे तक ट्रेनिंग सेशन

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत का कड़ा अभ्यास सत्र करीब तीन घंटे तक चला. इसके समाप्त होने से बाद टीम बस के आने से लगभग 15 मिनट पहले विराट कोहली को टीम के स्थानीय मैनेजर के साथ बात करते हुए देखा गया. जब वह बाद में लौटे तो उनके हाथ में खाने का एक बॉक्स था. माना जा रहा है कि विराट ने खाना कहीं से मंगवाया है.

कोहली ने मंगाया खाना

रिपोर्ट के मुताबिक, बॉक्स में कोहली के सत्र के बाद के भोजन के कुछ डब्बे थे. वहीं, अन्य खिलाड़ियों ने अपने किट बैग पैक किए और कोहली खाने पर ध्यान दिया. यहां तक ​​कि उन्होंने रास्ते के लिए एक भी बॉक्स बचा लिया. बीसीसीआई ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के खराब प्रदर्शन के मद्देनजर 10 सूत्री आदेश जारी किया था. उन बिंदुओं में से एक में कहा गया था: ''खिलाड़ी अब व्यक्तिगत स्टाफ जैसे शेफ, सुरक्षा गार्ड या सहायकों को दौरे पर नहीं ला सकते हैं, जब तक कि बीसीसीआई द्वारा स्पष्ट रूप से अनुमोदित नहीं किया जाता है.'' ऐसे में यह कहा जा रहा है कि विराट ने बीसीसीआई के आदेश को मानते हुए अलग जुगाड़ किया. उन्होंने कहीं से फूड डिलीवर करवाया है.

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म होगा दिग्गजों का करियर! ये 10 सुपरस्टार ले सकते हैं संन्यास

हार्दिक और अय्यर ने किया परेशान

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि कोहली नेट्स में सबसे पहले पहुंचे. बाद में रोहित और हार्दिक पांड्या शामिल हुए. खिलाड़ियों ने थ्रो डाउन, बैटिंग और बॉलिंग की. दो सीनियर बल्लेबाजों ने अपने प्रशिक्षण सत्र के दौरान धैर्य दिखाया. हार्दिक और श्रेयस अय्यर ने ट्रेनिंग सेशन में ताबड़तोड़ शॉट लगाए. दोनों ने सहयोगी स्टाफ को काफी परेशान किया. सहायक स्टाफ में से एक ने रस्सियों के पास सुरक्षा कर्मियों और मीडिया को लगातार चेतावनी दी.

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के झंडे पर विवाद, पाकिस्तान की नीच हरकत, वीडियो हुआ वायरल तो भड़के फैंस

कोहली और रोहित का अभ्यास

दूसरी ओर, कोहली और रोहित के सामने अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की. दोनों ने लगभग एक घंटे तक गेंदबाजी की. पूर्व भारतीय कप्तान को स्टंप लाइन के नीचे गेंदों के साथ परखा गया. उन्होंने फ्लिक शॉट्स और ऑन-ड्राइव को अंजाम दिया. वहीं, 37 वर्षीय रोहित ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की आने वाली गेंदों और यॉर्करों का सामना किया.

Trending news