KKR vs SRH: भारत के लिए तीन मैच खेलने वाला खिलाड़ी IPL में बना कप्तान, अब ऐसा कारनामा कर मचा दिया तहलका
Advertisement
trendingNow11652916

KKR vs SRH: भारत के लिए तीन मैच खेलने वाला खिलाड़ी IPL में बना कप्तान, अब ऐसा कारनामा कर मचा दिया तहलका

IPL 2023 KKR vs SRH: हैदराबाद और कोलकाता के बीच ईडन गार्डन स्टेडिम में खेले मैच में एक ऐसे खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ पारी खेली जिसे टीम इंडिया के लिए अभी तक सिर्फ तीन मुकाबले ही खेले हैं.

KKR vs SRH: भारत के लिए तीन मैच खेलने वाला खिलाड़ी IPL में बना कप्तान, अब ऐसा कारनामा कर मचा दिया तहलका

Kolkata Knight Riders VS Sunrisers Hyderabad: आईपीएल (IPL 2023) का 19वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया. ये मुकाबला काफी हाई स्कोरिंग रहा और अंत में हैदराबाद की टीम ने इस मैच में बाजी मारी. कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडिम में खेले गए इस मैच में एक ऐसे खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ पारी खेली जिसे टीम इंडिया के लिए अभी तक सिर्फ तीन मुकाबले ही खेले हैं. इस खिलाड़ी को आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले ही टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भी दी गई थी.  

भारत के लिए खेले तीन मैच और आईपीएल में बना कप्तान 

कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2023 की शुरुआत के पहले एक बड़ा झटका लगा था. टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए थे. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह स्टार बल्लेबाज नितीश राणा (Nitish Rana) को कप्तान बनाने का फैसला लिया किया था. नितीश राणा (Nitish Rana) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक सिर्फ 3 मैच ही खेले हैं, लेकिन हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने एक तूफानी पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 

हैदराबाद के गेंदबाजों की लगाई क्लास 

नितीश राणा (Nitish Rana) सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे, लेकिन उन्होंने अपनी पारी से फैंस का दिल जरूर जीता. नितीश राणा (Nitish Rana) ने इस मैच में 41 गेंदों का सामना करते हुए 182.92 की स्ट्राइक रेट से 75 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 6 छक्के निकले. नितीश राणा (Nitish Rana) का ये प्रदर्शन आने वाले मैचों में भी जारी रहता है तो वह टीम इंडिया में वापसी की दावेदरी भी मजबूत कर सकते हैं. वहीं, नीतीश राणा ने इस मैच में उमरान मलिक के खिलाफ ओवर की सभी गेंदों पर बाउंड्री मारी. वह आईपीएल में ऐसा करने वाले छठे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, पृथ्वी शॉ और वीरेंद्र सहवाग ऐसा कर चुके हैं.

टीम इंडिया में रहे फ्लॉप

नीतीश राणा (Nitish Rana) ने साल 2021 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू मैच खेला था, इस मैच में वे फ्लॉप रहे थे और सिर्फ 7 रन ही बना पाए थे. नितीश राणा (Nitish Rana) ने भारतीय टीम (Team India) के लिए 2 टी-20 मुकाबले भी खेले हैं, लेकिन वे इन मैचों में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे, इन 2 टी20 मैचों में उन्होंने 15 रन बनाए थे.  

IPL 2022 में अच्छा प्रदर्शन 

आईपीएल 2022 में भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही, लेकिन नीतीश राणा (Nitish Rana) ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया. इस सीजन में खेले 14 मैचों में नीतीश राणा (Nitish Rana) ने 27.77 की औसत से 361 रन बनाए. उन्होंने 2 अर्धशतक भी जड़े थे. 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news