Increase Smartphone Battery Life: स्मार्टफोन की बैटरी अगर जल्दी-जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है तो आप इससे निजात पा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे.
Trending Photos
How To Increase Smartphone Battery Life: स्मार्टफोन का इस्तेमाल ज्यादातर लोग कर रहे हैं. एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स भी स्मार्टफोन्स में मिलते हैं. फिर चाहे डिस्प्ले की बात हो या बैटरी की मार्केट में कई तरह के ऑप्शन मौजूद हैं लेकिन स्मार्टफोन के ज्यादा इस्तेमाल की वजह से बैटरी लाइफ पर भी असर पड़ता है.
आपको बताते हैं वो 5 वजह जिनकी वजह से स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी 'टैं' बोल जाती है. अगर आप भी ये गलतियां कर रहे हैं तो आप इस काबू पाकर स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं.
गेमिंग
स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा बैटरी पर प्रभाव गेमिंग की वजह से पड़ता है. 'बेसुध' होकर गेमिंग की आदत की वजह से ना केवल आंखों पर भी इसका असर हो सकता है बल्कि बैटरी के भी जल्दी डैमेज होने के चांस भी बढ़ जाते हैं.
Video स्ट्रीमिंग
स्मार्टफोन में Video स्ट्रीमिंग एंटरटेनमेंट के लिए बेहतरीन विकल्प है. ज्यादातर लोग सोने से पहले Video स्ट्रीमिंग करना पसंद करते हैं और अगर नींद आ गई तो ये Video चलता ही रहता है. इस वजह से फिजूल में बैटरी ज्यादा खर्च होती है और स्मार्टफोन की बैटरी पर इसका प्रभाव पड़ता है.
ब्राइटनेस
स्मार्टफोन में अगर आपने Auto ब्राइटनेस फीचर को ऑन नहीं किया है तो इस वजह से स्मार्टफोन की बैटरी पर प्रभाव पड़ सकता है. ज्यादा ब्राइटनेस करके अगर आप स्मार्टफोन को इस्तेमाल करते हैं तो बैटरी कंजप्शन बढ़ जाता है.
Apps
स्मार्टफोन में कुछ ऐसी Apps होती हैं जिनके इस्तेमाल से हमारा दूर-दूर तक कोई नाता नहीं होता है. ये Apps स्मार्टफोन में बैटरी कंजप्शन कर सकती हैं. ऐसे में आप इन Apps को अनइंस्टॉल कर के बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं.
टर्न ऑफ
इसके अलावा कुछ स्मार्टफोन्स में बाय डिफॉल्ट Wifi, Bluetooth जैसे अन्य फीचर ऑन रहते हैं. जिसकी वजह से बैटरी कंजप्शन होता रहता है. जब भी आप इन फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर रहे हों तो इन्हें ऑफ कर दीजिए. इससे स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ने के चांस बढ़ जाते हैं.
ये भी पढ़िए
गूगल Chrome पर कुछ भी कीजिए सर्च नहीं रहेगी हिस्ट्री! जानिए कैसे
मोबाइल साइलेंट पर रह गया तो घड़ी बनेगी 'हारे का सहारा'! ये हैं कॉलिंग स्मार्टवॉच के बेस्ट ऑप्शन