अमेरिका से सौदा करेगा तालिबान? US की जेल में बंद अपने आतंकियों को छुड़ाने के लिए बनाया गजब का प्लान
Advertisement
trendingNow12602606

अमेरिका से सौदा करेगा तालिबान? US की जेल में बंद अपने आतंकियों को छुड़ाने के लिए बनाया गजब का प्लान

Afghanistan: अफगानिस्तान में तालिबान प्रशासन ने अपने देश में बंद 3 अमेरिकी नागरिकों को रिहा करने का मन बना लिया है, हालांकि उनकी शर्त है कि अमेरिका को इसके बदले डिटेंशन कैंप में बंद अपने 2 आतंकवादियों को रिहा करना होगा.  

अमेरिका से सौदा करेगा तालिबान?  US की जेल में बंद अपने आतंकियों को छुड़ाने के लिए बनाया गजब का प्लान

Afghanistan: अफगानिस्तान की सत्ता में काबिज तालिबान अमेरिका से एक नया सौदा करने वाला है. दरअसल तालिबान अफगानिस्तान में बंदी 3 अमेरिकी नागरिकों की रिहाई के बदले अमेरिका की जेल में बंद अपने 2 आतंकवादियों को रिहा करने का सौदा कर रहा है. अमेरिकन जेलों में कैद इन बंदियों में आतंकी ओसामा बिन लादेन का करीबी मोहम्मद रहीम अफगानी और एक वैज्ञानिक आफिया सिद्दकी शामिल हैं.  

ये भी पढ़ें- रूस ने हमला किया तो यूक्रेन ने अपने ही देश में काट दी बिजली.. आखिर इसका क्या फायदा हुआ?

तालिबान में बंद अमेरिकी नागरिक 
बता दें कि तालिबान ने अफगानिस्तान  में 3 अमेरिेकी नागरिकों को कथित अपराधों को लेकर बंदी बनाया हुआ है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कई बार इन अमेरिकी नागरिकों को छुड़वाने के लिए तालिबान के सामने अपील कर चुके हैं. तालिबान भी इन अमेरिकी नागरिकों को लेकर कई बार जवाब दे चुका है कि उन्हें बिना सजा दिए छोड़ा नहीं जा सकता है क्योंकि इन्होंने अफगानिस्तान की जमीन में अपराध किया है. 

तालिबान ने अमेरिका से किया सौदा 
तालिबान ने अब इन अमेरिकी नागरिकों को लेकर अपनी सख्ती कम दिखाई है. उसने पिछले 2 महीनों से अचानक अपने सुर बदल लिए हैं. अफगानिस्तान की तालिबान प्रशासन ने अमेरिका से कहा है कि वह अमेरिका के ग्वांतानामो बे डिटेंशन कैंप में बंद मोहम्मद रहीम अफगानी और डॉक्टर आफिया सिद्दकी को छोड़ देगा तो वह भी इसके बदले में इन 3 अमेरिकी नागरिकों को रिहा करने के लिए तैयार हो जाएगा. बता दें कि तालिबान ने महमूद हबीबी, रयान कॉर्बेट और जॉर्ज ग्लेजमैन नाम के 3 अमेरिकी नागरिकों को बंदी बनाया है. इनमें से मोहम्मद हबीबी मूल रूप से अफगानिस्तान का निवासी है, लेकिन उसने बाद में अमेरिका की नागरिकता ले ली थी.    

ये भी पढ़ें- VIDEO: मारे जाने से ज्यादा पकड़े जाने का खौफ? क्यों खुद को बम से उड़ा रहे उत्तर कोरियाई सैनिक

तालिबान की शर्त मानेगा अमेरिका? 
बाइडेन प्रशासन की ओर से पिछले हफ्ते संदेश दिया गया था कि वह ग्वांतानामो बे डिटेंशन कैंप में बंद ओसामा बिन लादेन से संबंधित एक हाई प्रोफाइल कैदी के बदले अफगानिस्तान प्रशासन की ओर से बंदी बनाए गए अमेरिकी नागरिकों को रिहा करने के लिए तालिबान के साथ बातचीत कर रहा है. साल 2014 में भी तालिबान ने आफिया सिद्दकी की रिहाई के बदले एक अमेरकी नागरिक को रिहा करने की बात कही थी, हालांकि तक पाकिस्तान ने यह बातचीत बिगाड़ दी थी. फिलहाल देखना ये है कि कि क्या बाइडेन प्रशासन तालिबान की इस शर्त को मानता है या नहीं.

Trending news