Maruti Alto CNG: 1 लाख के डाउन पेमेंट पर खरीदें सबसे सस्ती CNG कार, 31KM का माइलेज, बस इतनी होगी EMI
Advertisement
trendingNow11417165

Maruti Alto CNG: 1 लाख के डाउन पेमेंट पर खरीदें सबसे सस्ती CNG कार, 31KM का माइलेज, बस इतनी होगी EMI

Maruti Alto 800 CNG: यह देश की सबसे सस्ती सीएनजी कार है. अगर आप भी कोई सीएनजी कार खरीदने का मन बना रहे हैं और ऑल्टो सीएनजी पर भरोसा करते हैं तो हम आपके लिए इसका EMI Calculator लेकर आए हैं. 

Maruti Alto CNG: 1 लाख के डाउन पेमेंट पर खरीदें सबसे सस्ती CNG कार, 31KM का माइलेज, बस इतनी होगी EMI

Maruti Alto 800 CNG Loan EMI Options: मारुति ऑल्टो एक पॉपुलर और देश की सबसे सस्ती हैचबैक कार है. सितंबर महीने में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी भी रही है. यह दो मॉडल- Alto 800 और Alto K10 में आती है. खास बात है कि ऑल्टो 800 के साथ कंपनी फैक्ट्री फिटेड सीएनजी का विकल्प भी दे रही है. यह देश की सबसे सस्ती सीएनजी कार है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.03 लाख रुपये है और इसमें 31KM से ज्यादा का माइलेज आपको मिलता है. अगर आप भी कोई सीएनजी कार खरीदने का मन बना रहे हैं और ऑल्टो सीएनजी पर भरोसा करते हैं तो हम आपके लिए इसका EMI Calculator लेकर आए हैं. 

1 लाख डाउन पेमेंट तो कितनी EMI
बता दें कि कंपनी इस गाड़ी के सिर्फ LXI ट्रिम के साथ सीएनजी का विकल्प दे रही है. ऑल्टो 800 सीएनजी की ऑन रोड (दिल्ली) कीमत 5.55 लाख रुपये है. यहां हम 1 लाख रुपये के डाउन पेमेंट के साथ बैंक ब्याज दर 10फीसदी और 5 साल की अवधि मानकर चल रहे हैं. इस परिस्थिति में आपको हर महीने 9,671 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी. फाइनल पेमेंट में आप सिर्फ 1,25,073 रुपये अतिरिक्त चुका रहे होंगे. 

इंजन और माइलेज
बता दें कि मारुति की इस हैचबैक में 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन (48PS और 69Nm बनाने) मिलता है. यह पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है. सीएनजी पर चलने पर आउटपुट घटकर 41PS और 60Nm हो जाता है. कंपनी का दावा है कि पेट्रोल के साथ इसका माइलेज 22.05kmpl और CNG के लिए 31.59km/kg हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news