Sedan Cars: लोगों के सिर चढ़ी इस सेडान कार की दीवानगी, इतनी बढ़ गई बिक्री, Honda City भी हुई पीछे
Advertisement
trendingNow11445445

Sedan Cars: लोगों के सिर चढ़ी इस सेडान कार की दीवानगी, इतनी बढ़ गई बिक्री, Honda City भी हुई पीछे

Tata Tigor: अक्टूबर 2022 के दौरान सेडान कारों की अच्छी बिक्री हुई. सबसे ज्यादा बिकी टॉप-10 सेडान कारों में टाटा टिगोर की बिक्री सबसे ज्यादा बढ़ी है. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 190.56 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

Sedan Cars: लोगों के सिर चढ़ी इस सेडान कार की दीवानगी, इतनी बढ़ गई बिक्री, Honda City भी हुई पीछे

Tata Tigor Demand: अक्टूबर 2022 के दौरान सेडान कारों की अच्छी बिक्री हुई. सबसे ज्यादा बिकी टॉप-10 सेडान कारों में टाटा टिगोर की बिक्री सबसे ज्यादा बढ़ी है. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 190.56 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, इसके बाद भी यूनिट बिक्री के मामले में यह चौथे नंबर पर रही है. अक्टूबर 2022 में टाटा टिगोर की कुल 4,001 यूनिट बिकी हैं जबकि अक्टूबर 2021 में सिर्फ 1,377 यूनिट ही बिक पाई थीं. बिक्री के मामले में यह होंडा सिटी से भी आगे है. इसकी होंडा सिटी से भी ज्यादा यूनिट बिकी हैं.

बिेक्री चार्ट में सबसे ऊपर मारुति सुजुकी डिजायर है. पिछले महीने इसकी 12,321 इकाइयां बिकी हैं जबकि एक साल पहले समान अवधि में 8,077 यूनिट बिकी थीं. इसकी बिक्री में 52.54% की सालाना वृद्धि है. देश के सेडान बाजार में डिजायर की हिस्सेदारी 34.13 फीसदी है. इसके बाद दूसरे नंबर पर होंडा की अमेज सेडान रही है. यह भारत में होंडा की सबसे अधिक बिकने वाली कार भी है. 

पिछले महीने (अक्टूबर 2022) अमेज की 5,443 यूनिट्स बिकी हैं. वहीं, एक साल पहले समान अवधि (अक्टूबर 2021) में 3,009 यूनिट्स बिकी थीं. ऐसे देखा जाए तो अमेज की बिक्री में सालाना आधार पर 80.89 प्रतिशत की ग्रोथ है. सेडान बाजार में अमेज की 15.08% हिस्सेदारी है. इसके बाद तीसरे नंबर पर Hyundai Aura है, जिसकी अक्टूबर 2022 में 4,248 यूनिट बिकी हैं.

Hyundai Aura की बिक्री में सालाना आधार पर 57.28% की बढ़त देखी गई है क्योंकि अक्टूबर 2021 में इसकी सिर्फ 2,701 यूनिट ही बिकी थीं. इसके बाद चौथे नंबर पर टाटा टिगोर रही और फिर पांचवें नंबर पर होंडा सिटी रही. टाटा टिगोर की बिक्री के बारे में आप ऊपर जान चुके हैं. इसीलिए, सीधे होंडा सिटी की बिक्री के बारे में बताते हैं. अक्टूबर 2022 में सिटी सेडान की कुल 3,250 यूनिट बिकी हैं जबकि अक्टूबर 2021 में इसकी 3,420 यूनिट बिकी थीं. यानी, इसकी बिक्री में 4.97 प्रतिशत की गिरावट रही है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news