Ration Card Rules : सरकार समय-समय पर राशन कार्ड धारकों के लिए नियमों में बदलाव करती रहती है. पिछले दिनों कई मीडिया में प्रकाशित खबरों में दावा किया गया था कि सरकार की तरफ से अपात्र लोगों से राशन कार्ड सरेंडर करने की अपील की जा रही है.
Trending Photos
Ration Card Rules : अगर आप भी राशन कार्ड धारक (Ration Card Holder) हैं तो यह खबर आपको जरूर पढ़ लेनी चाहिए. केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना महामारी के दौरान साल 2020 में गरीबों के लिए फ्री राशन की व्यवस्था शुरू की गई थी. सरकार को यह भी जानकारी मिली कि अपात्र लोग भी सरकार की 'मुफ्त राशन योजना' का फायदा उठा रहे हैं. सरकार समय-समय पर राशन कार्ड धारकों के लिए नियमों में बदलाव करती रहती है.
यूपी सरकार ने स्थिति की साफ
पिछले दिनों कई मीडिया में प्रकाशित खबरों में दावा किया गया था कि सरकार की तरफ से अपात्र लोगों से राशन कार्ड सरेंडर करने की अपील की जा रही है. खबरों में यह भी दावा किया गया कि जो लोग राशन कार्ड सरेंडर नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस खबर का पता चलने के बाद यूपी सरकार ने इस पर स्थिति साफ करते हुए कहा कि ऐसा कोई भी आदेश सरकार की तरफ से जारी नहीं किया गया है.
आपके ऊपर हो सकती है कार्रवाई
हालांकि जरूरी है कि आपको राशन कार्ड से जुड़े नियमों के बारे में पूरी जानकारी हो. यदि आपने गलत तरीके से राशन कार्ड बनवाया है और उस पर सरकार की राशन योजना फायदा ले रहे हैं तो आपकी कोई भी शिकायत कर सकता है. इतना ही नहीं जांच में शिकायत के सही पाए जाने पर आपके ऊपर कार्रवाई भी हो सकती है. आइए जानते हैं क्या हैं नियम?
क्या है नियम
यदि किसी कार्ड धारक के पास खुद की आय से अर्जित 100 वर्ग मीटर का प्लाट/ फ्लैट या मकान, चार पहिया गाड़ी / ट्रैक्टर, शस्त्र लाइसेंस, गांव में दो लाख और शहर में तीन लाख सालाना से अधिक पारिवारिक आय है तो ऐसे लोग सरकार की सस्ते राशन योजना का फायदा नहीं उठा सकते.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर