Stock Market: सेंसेक्स 60100 और निफ्टी 17760 के पार बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान फार्मा शेयर में गिरावट और बैंकिंग शेयर में मजबूती देखी गई. मेटल स्टॉक्स में भी मजबूती रही.
Trending Photos
Share Market Update: हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में कारोबारी सत्र के अंत में तेजी देखी गई. हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही मामूली तेजी के साथ बंद हुए. यह लगातार दूसरा दिन है जब भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. मंगलवार सुबह 30 अंक वाला सेंसेक्स 60,202.77 अंक पर खुला था. दिनभर सेंसेक्स ने उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार किया. कारोबारी सत्र के दौरान इसने 59,967.02 का लो लेवल छुआ लेकिन रिकवरी करते हुए 60,268.67 के हाई लेवल पर भी यह गया. दोपहर बार कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 74.61 अंक चढ़कर 60,130.71 के स्तर पर बंद हुआ.
निफ्टी मिडकैप में 36 अंक की मजबूती
इसी तरह 50 अंक वाले निफ्टी में 25.85 अंक की तेजी देखी गई और यह चढ़कर 17,769.25 प्वाइंट पर बुद हुआ. मंगलवार को निफ्टी मिडकैप में 36 अंक की मजबूती आई और यह चढ़कर 7,152.55 अंक पर पहुंच गया. वहीं, बैंक निफ्टी 42.75 अंक चढ़कर 42,678.50 अंक पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान फार्मा शेयर में गिरावट और बैंकिंग शेयर में मजबूती देखी गई. मेटल स्टॉक्स में भी मजबूती रही.
सेंसेक्स के टॉप गेनर
बजाज फाइनेंस
बजाज फिनसर्व
इंडसइंड बैंक
भारती एयरटेल
एसबीआई
सेंसेक्स के टॉप लूजर
एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी
टेक महिंद्रा
सनफॉर्मा
एक्सिस बैंक
निफ्टी के टॉप गेनर
ADANI ENT
BAJAJ FINANCE
BRITANNIA
BAJAJ FINSV
BHARTI AIRTEL
निफ्टी के टॉप लूजर
HDFC LIFE
UPL
HDFC BANK
HDFC
TECHM
इससे पहले सोमवार को भी शेयर बाजार में तेजी देखी गई थी. सोमवार को कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 401 अंक चढ़कर 60,056 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 119 अंक की तेजी के साथ 17,743 पर बंद हुआ था. मंगलवार को कारोबारी सत्र में तेजी का यह लगातार दूसरा दिन रहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|