New Year 2023: न्यू ईयर के जश्न में सराबोर हुआ बिहार, पर्यटन स्थल पर लोगों की बढ़ी भीड़, ऐसे में कैसे होगा कोरोना संक्रमण से बचाव?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1509266

New Year 2023: न्यू ईयर के जश्न में सराबोर हुआ बिहार, पर्यटन स्थल पर लोगों की बढ़ी भीड़, ऐसे में कैसे होगा कोरोना संक्रमण से बचाव?

न्यू ईयर की तैयार की तैयारी के लिए लोग परिवार संग बाजार में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. इस बीच लोगों भी सरकार के दिशा निर्देश का पालन ना करते हुए बिना मास्क के बजारा में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं.

New Year 2023: न्यू ईयर के जश्न में सराबोर हुआ बिहार,  पर्यटन स्थल पर लोगों की बढ़ी भीड़, ऐसे में कैसे होगा कोरोना संक्रमण से बचाव?

पटना: New Year 2023: पटना में पर्यटन स्थल, बाजार और मॉल नए साल 2023 के जश्न से सराबोर नजर आए. हर जगह नए साल को लेकर विशेष इंताजम थे. बाजारों और मॉल में छोटे से लेकर बड़े तक हर कोई नए साल के जश्न में डूबा नजर आया. न्यू ईयर के एक दिन पहले 31 दिसंबर को लगभग सभी लोगों ने केक से लेकर खानपान की सभी खरीदारी कर ली है. बता दें कि 31 दिसंबर को आज रात कई जगह पर न्यू ईयर की पार्टी का आयोजित होगी. हालांकि इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने देखने को मिल रहे हैं. अब देखना होगा की, क्या लोग कोरोना नियमों का पालन करेंगे. प्रशासन को इस जश्न के बाद कोरोना के संक्रमण बढ़ने की संभावना है. प्रशासन लोगों से अपील भी कर रही है कि न्यू ईयर का सेलिब्रेशन अपने परिवार के साथ मिलकर घर पर ही करें.

न्यू ईयर को लोग अपने अंदाज में मनाएं यादगार
वर्ष 2022 को खत्म होने में बल कुच ही पल बचे हैं. नए साल 2023 के स्वागत के लिए हर कोई तैयार है. हर कोई धूमधाम से जश्न मनाना चाहता है. इसके लिए लोग फैमिली मेंबर्स, पार्टनर और दोस्तों के साथ साल की आखिरी शाम बिताने की प्लानिंग करते है. साथ ही कुछ लोग अपने पार्टनर के लिए न्यू ईयर सरप्राइज पार्टी की प्लानिंग कर रहे हैं. इसके अलावा कुछ लोग तो नए साल को बेहतरीन और यादगार बनाने के लिए अपने पार्टनर के रोमांटिक लॉन्ग ड्राइव प्लान कर रहे हैं. लॉन्ग ड्राइव पर दोनों एक दूसरे के साथ काफी अच्छा बिता पाएंगे.

ग्रीटिंग कार्ड की लोगों ने की खरीदारी
बता दें कि न्यू ईयर की तैयार की तैयारी के लिए लोग परिवार संग बाजार में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. इस बीच लोगों भी सरकार के दिशा निर्देश का पालन ना करते हुए बिना मास्क के बजारा में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. बता दें कि बच्चे अपने दोस्तों को नए साल की बधाई देने के लिए ग्रीटिंग कार्ड की खूब खरीदारी की. साथ ही मॉल में युवा वर्ग की रौनक भी खूब देखने को मिल, हर कोई अपने दोस्तों के साथ नए साल के लिए नए कपड़ों की खरीददारी करने पहुंचे.

नए सावल पर लोग ले ये संकल्प
लोग नए साल 2023 को अपने अंदाम में मनाने की प्लानिंग कर रहा है. चाहे साल कोई भी हो लेकिन जिंदगी में खुश रहने के लिए सेहत का ठीक रहना काफी जरूर होता है. यदि आपकी सेहत अच्छी रहेगी तो आप भी खुश रहेंगे और आपका परिवार भी. इसलिए इस साल खुद को सेहतमंद रखने का संकल्प लेना न भूलें. इस साल आप व्यायाम का संकल्प लें सकते है, क्योंकि हर अभिभावक चाहते है कि उनके बच्चे खुद अपनी सेहत का ख्याल रखें. इसलिए आप खुद अपने बच्चे से व्यायाम करने का संकल्प लेने को कह सकते हैं. साथ ही आप इस नए साल में अपनी भावनाओं को खुद पर हावी ना होने का संकल्प लें सकते है.

ये भी पढ़िए-  Bihar Municipal Election Result: महिलाओं ने दिखाया दम, 17 में से 16 मेयर और 11 डिप्टी मेयर सीटें जीती

Trending news