आप बजट का ही सोच रहे हैं, इधर चुनाव में बिना लड़े 70 परसेंट सीटों पर जीत गई बीजेपी
Advertisement
trendingNow12350140

आप बजट का ही सोच रहे हैं, इधर चुनाव में बिना लड़े 70 परसेंट सीटों पर जीत गई बीजेपी

Panchayat Elections: ग्राम पंचायतों में बीजेपी को कुल 6,370 सीट में से 4,550 पर निर्विरोध जीत हासिल हुई है. इस वजह से 71 प्रतिशत सीट पर मतदान नहीं होगा. राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के सचिव असित कुमार दास ने बताया कि जिन 1,819 ग्राम पंचायत सीट पर मतदान होगा उनमें से भाजपा ने 1,809 पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि माकपा ने 1,222 पर और कांग्रेस ने 731 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं.

आप बजट का ही सोच रहे हैं, इधर चुनाव में बिना लड़े 70 परसेंट सीटों पर जीत गई बीजेपी

Tripura Panchayat Elections: त्रिपुरा में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्य की त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली में लगभग 70 प्रतिशत सीट पर निर्विरोध जीत हासिल की है. एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पंचायत प्रणाली में कुल 6,889 सीट हैं, जिनमें ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद शामिल हैं और बीजेपी को 4,805 सीट पर निर्विरोध जीत हासिल हुई है.

ग्राम पंचायतों में बीजेपी को कुल 6,370 सीट में से 4,550 पर निर्विरोध जीत हासिल हुई है. इस वजह से 71 प्रतिशत सीट पर मतदान नहीं होगा. राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के सचिव असित कुमार दास ने बताया कि जिन 1,819 ग्राम पंचायत सीट पर मतदान होगा उनमें से भाजपा ने 1,809 पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि माकपा ने 1,222 पर और कांग्रेस ने 731 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं.

बीजेपी ने किया शानदार प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि बीजेपी की सहयोगी टिपरा मोथा ने 138 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिमी त्रिपुरा जिले के महेशखला पंचायत की एक सीट पर अभी चुनाव नहीं होगा. इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार की मौत हो गई थी.

दास ने कहा, 'पंचायत समितियों में BJP ने कुल 423 सीट में से 235 सीट निर्विरोध जीत लीं हैं जो कुल सीट का 55 प्रतिशत है, अब 188 सीट के लिए मतदान होगा.' दास ने कहा कि बीजेपी ने 116 जिला परिषद सीट में से 20 पर निर्विरोध जीत हासिल की जो कुल सीट का लगभग 17 प्रतिशत है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 22 जुलाई थी जबकि मतदान 8 अगस्त को होना है. वोटों की गिनती 12 अगस्त को होगी. पिछले चुनाव में त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली में बीजेपी को 96 प्रतिशत सीट पर निर्विरोध जीत हासिल हुई थी. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 22 जुलाई थी, जबकि मतदान 8 अगस्त को होगा. मतों की गिनती 12 अगस्त को होगी. पिछले चुनावों में भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली में 96 प्रतिशत सीटें निर्विरोध जीती थीं.

(पीटीआई इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news