सोनाली फोगाट की हत्या का आरोपी पुलिस हिरासत में, भाई ने PA सुधीर सांगवान पर जताया था शक
Advertisement
trendingNow11319305

सोनाली फोगाट की हत्या का आरोपी पुलिस हिरासत में, भाई ने PA सुधीर सांगवान पर जताया था शक

सोनाली के PA सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर पर हत्या का शक जताया गया. ऐसे में शाम को पुलिस ने PA सुधीर सांगवान को गिरफ्तार कर लिया है. 

सोनाली फोगाट की हत्या का आरोपी पुलिस हिरासत में, भाई ने PA सुधीर सांगवान पर जताया था शक

Sonali Phogat: BJP नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गुरुवार को गोवा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया. यह केस सोनाली के भाई रिंकू ढाका की शिकायत पर दर्ज कराया गया. इसमें सोनाली के PA सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर पर हत्या का शक जताया गया. ऐसे में शाम को पुलिस ने PA सुधीर सांगवान को गिरफ्तार कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मानें तो सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. पोस्टमॉर्टम होने के बाद सुधीर और सुखविंदर के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत FIR दर्ज की गई.

भाई ने PA पर लगाए गंभीर आरोप

उल्लेखनीय है कि टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत सवालों में उलझती जा रही है. परिवार वाले पहले ही हत्या की आशंका जता रहे थे. अब सोनाली के भाई रिंकू ने इस मामले को नया ही मोड़ दे दिया है. सोनाली के छोटे भाई रिंकू ढाका ने अपनी बहन के PA सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर पर सोनाली के खाने में नशीला पदार्थ देकर उससे दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं. इस बारे में रिंकू ने एक लिखित शिकायत गोवा पुलिस को देकर कार्रवाई करने की मांग की है. 

रिंकू ने अपनी शिकायत में लिखा है कि सोनाली के पीए सुधीर ने तीन साल पहले हिसार स्थित घर पर सोनाली को नशीला पदार्थ खाने में मिलाकर खिलाया और दुष्कर्म किया. उसने इसका वीडियो भी बना लिया था. उसी वीडियो को दिखाकर वो सोनाली को ब्लैकमेल करके बार-बार दुष्कर्म करता रहा.

संपत्ति हड़पना चाहता था PA 

सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने और भी सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. रिंकू का दावा है कि सुधीर ने सोनाली की संपत्ति हड़पने के लिए और राजनीतिक षड्यंत्र रचते हुए दोस्त सुखविंदर के साथ मिलकर उसकी हत्या की है. उसी ने सोनाली की मौत की खबर परिवार को दी थी. उसके बाद जब कॉल किया गया तो सुधीर ने फोन नहीं उठाया. उसने अपना और सोनाली का फोन बंद कर दिया था.

बता दें कि सोनाली का पोस्टमॉर्टम दोपहर पौने 12 बजे शुरू हुआ और शाम 4 बजे तक चला. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर कई 'ब्लंट कट' होने का जिक्र किया गया है. आसान भाषा में इसे ‘गुम चोट’ कह सकते हैं. मेडिकल विशेषज्ञों के अनुसार, ये चोट किसी लाठी-डंडे से मारी गईं या घूंसों से यह पता करना बेहद मुश्किल होता है. सोनाली के शरीर पर ये चोट मारने वाला कोई एक्सपर्ट रहा होगा.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news