Shrikant Tyagi case: श्रीकांत त्यागी के परिवार के समर्थन में धरना देने वालों के ऊपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया है. कुछ दिन पहले सोसाइटी में दोबारा पेड़ लगाने का हवाला देते हुए कुछ लोगों ने जमकर नारेबाजी की थी.
Trending Photos
अंकित मिश्रा/नोएडा: नोएडा में श्रीकांत त्यागी मुद्दे पर फिलहाल बवाल थमता नहीं दिख रहा है. दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप अब धरना प्रदर्शन तक पहुंच गया है. कुछ दिन पहले ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी के बाहर त्यागी समाज के कुछ लोग धरने पर बैठ गए थे. उस वक्त किसी तरह पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर मामले को शांत कराया था. अब पुलिस ने किसान नेता मांगे राम त्यागी समेत 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. धारा 188,147,341 और अपराधिक कानून की धारा 7 के तहत फेस 2 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
सोमवार सुबह त्यागी समाज के कुछ लोग श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी के पक्ष में ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी के बाहर प्रदर्शन किया था. बताया जाता है कि धरना प्रदर्शन का नेतृत्व राम त्यागी कर रहे थे. उन्होंने नोएडा पुलिस और नोएडा विकास प्राधिकरण से सोसाइटी में हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी.
यह भी पढ़ें: जॉब दिलाने के नाम पर बनाया शारीरिक संबंध फिर धर्म बदलने का दबाव डाला
पौधे लगाने को लेकर फिर हुआ विवाद
श्रीकांत त्यागी समर्थकों और ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी के लोगों के बीच एक बार फिर बवाल बढ़ने की वजह पौधे लगाए जाने को लेकर है. मंगलवार को श्रीकांत त्यागी का परिवार अपने घर के बाहर दोबारा पौधे लगाने लगा. सोसाइटी के लोगों ने इसका विरोध भी किया. दरअसल प्रदर्शनकारियों का कहना था कि श्रीकांत त्यागी को उसके किए की सजा मिल रही है लेकिन घर उनकी पत्नी के नाम से है. इसलिए उस पर कार्रवाई करना ठीक नहीं है. प्रदर्शनकारियों ने उखाड़े गए पेड़ दोबारा लगाने की मांग की थी. इससे पहले श्रीकांत त्यागी के घर वालों के समर्थन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर त्यागी समाज ने पंचायत भी आयोजित की है.