Delhi Cricket Team New Coach: घरेलू क्रिकेट में दिल्ली, रेलवे और राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले अभय शर्मा को दिल्ली सीनियर टीम का हेड कोच बनाया गया है. इससे पहले राजकुमार शर्मा यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
Trending Photos
Abhay Sharma Coach, DDCA: भारत-ए और अंडर-19 टीम के पूर्व फील्डिंग कोच अभय शर्मा को 11 अक्टूबर से शुरू हो रहे घरेलू सीजन से पहले दिल्ली क्रिकेट टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है. पहले यह जिम्मेदारी राजकुमार शर्मा संभाल रहे थे. राजकुमार शर्मा दिग्गज भारतीय बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बचपन के कोच रहे हैं.
सरनदीप भी थे दावेदार
भारत के पूर्व स्पिनर और चयनकर्ता सरनदीप सिंह दिल्ली टीम के हेड कोच पद के प्रबल दावेदार थे. हालांकि रोहन जेटली के नेतृत्व वाले डीडीसीए (दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ) ने शर्मा को तरजीह दी, जिनके पास कोचिंग का अधिक अनुभव है. निखिल चोपड़ा, गुरशरण सिंह और रीमा मल्होत्रा की क्रिकेट सलाहकार समिति ने अध्यक्ष को शर्मा के नाम की सिफारिश की थी.
गगन खोड़ा बने चीफ सेलेक्टर
भारत के पूर्व चयनकर्ता गगन खोड़ा को सीनियर टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है, जबकि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज पंकज सिंह को अंडर-25 टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. अनिल भारद्वाज और मयंक सदाना सीनियर चयन पैनल में नए चेहरे हैं. दिल्ली की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत मणिपुर के खिलाफ करेगी. ऐसे में शर्मा के पास टीम के साथ काम करने के लिए दो सप्ताह से भी कम समय है.
टीम इंडिया को भी दे चुके हैं कोचिंग
अभय शर्मा ने भारत ए, भारत अंडर -19 और हाल ही में राष्ट्रीय महिला टीम के साथ काम किया है. वह 2016 में जिम्बाब्वे दौरे पर गई भारतीय टीम के फील्डिंग कोच भी थे. 53 साल के अभय ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली, रेलवे और राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने 89 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. वह इसी साल अमेरिका और वेस्टइंडीज के दौरे पर गई भारतीय टीम के साथ भी जुड़े थे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर