DC vs SRH: ऋषभ पंत ने करारी हार के बाद बयां किया हाल-ए-दिल, बताई खुद की मिस्टेक, युवा प्लेयर के पढ़े कसीदे
Advertisement
trendingNow12214135

DC vs SRH: ऋषभ पंत ने करारी हार के बाद बयां किया हाल-ए-दिल, बताई खुद की मिस्टेक, युवा प्लेयर के पढ़े कसीदे

DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2024 उतार-चढ़ाव भरा साबित हुआ है. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम को 8वें मुकाबले हैदराबाद के खिलाफ शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. जिसके बाद कप्तान पंत ने बताया कि आखिर गलती कहां हुई. 

 

Rishabh Pant (IPL )

DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2024 उतार-चढ़ाव भरा साबित हुआ है. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम को 8वें मुकाबले हैदराबाद के खिलाफ शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में तीसरी बार 250 रन का आंकड़ा पार कर दिया. दिल्ली तीसरी टीम साबित हुई जिसे हैदराबाद की टीम ने रिमांड पर लिया. इस मुकाबले में 67 रन की बड़ी जीत के बाद हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ चुकी है. शर्मनाक हार के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने अपना हाल ए दिल बताया और बताया कि आखिर गलती कहां हुई.

पंत ने जीता टॉस

इस मुकाबले में ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पंत के मुताबिक उन्होंने ओस को ध्यान में रखते हुए बॉलिंग करने की इच्छा जताई थी, लेकिन ओस नहीं आई. वहीं, दूसरी ओर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने रनों का तूफान ला दिया. दोनों बल्लेबाजों ने ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेली कि टीम ने महज 5 ओवर्स में ही 100 का आंकड़ा पार कर लिया. बात करें पॉवर प्ले की तो टीम ने 6 ओवर में 125 रन ठोक डाले थे. 

क्या बोले ऋषभ पंत? 

मैच के बाद ऋषभ पंत ने कहा, 'मुझे लगता है कि पहले गेंदबाजी करने के फैसले के पीछे ओस थी जो नहीं आई. लेकिन हमारे पास अभी भी मौका होता, अगर हम उन्हें 220-230 तक रोक पाते. पावरप्ले में अंतर था, उन्होंने 125 रन बनाए और हमने उसके बाद तेजी से खेलना शुरू किया. दूसरी पारी में गेंद अधिक रुकी, यह हमारी अपेक्षा से अधिक थी. लेकिन जब हमें 260, 270 का पीछा करना था, तो आपको स्कोर बनाए रखना होगा. उम्मीद है, हम आगे चलकर अधिक विचार और अच्छी मानसिकता से उतरेंगे.' फ्रेजर मैकगर्क के तूफानी अर्धशतक पर पंत ने कहा, 'उनकी बैटिंग शानदार रही है. एक टीम के रूप में हमें यही करने की जरूरत है, एक साथ रहना है, उन क्षेत्रों पर ध्यान देना है जहां हम अगले गेम में सुधार कर सकते हैं.'

ट्रेविस हेड बने दीवार

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ट्रेविस हेड ने आईपीएल की विरोधी टीमों में खौफ पैदा कर दिया है. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में महज 32 गेंद में 89 रन की पारी खेल डाली. उनकी इस पारी में 6 छक्के और 11 चौके शामिल थे. हालांकि, कुलदीप यादव ने हेड के तूफान को शांत कर रनों में मंदी ला दी. कुलदीप ने महज 12 गेंद में 42 रन ठोकने वाले अभिषेक शर्मा को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया क्योंकि टीम एक विशाल स्कोर की तरफ बढ़ रही थी. हैदराबाद ने इस मैच में दिल्ली के सामने 267 रन का लक्ष्य रखा था. लेकिन जवाब में दिल्ली की टीम 199 के स्कोर पर ही सिमट गई. 

Trending news