चोरी करने के लिए Apple Store पहुंची लड़की, iPhone 14 Plus को चुराने के लिए किया ऐसा जुगाड़; देख लोग हैरान
Advertisement
trendingNow11856065

चोरी करने के लिए Apple Store पहुंची लड़की, iPhone 14 Plus को चुराने के लिए किया ऐसा जुगाड़; देख लोग हैरान

चीन में महिला ने 79,900 रुपये वाले iPhone 14 Plus को चुराने के लिए एंटी-थेफ्ट केबल को काटने की कोशिश की, वो भी दांत से चबाकर. जानिए क्या हुआ फिर...

 

चोरी करने के लिए Apple Store पहुंची लड़की, iPhone 14 Plus को चुराने के लिए किया ऐसा जुगाड़; देख लोग हैरान

Apple iPhone 14 को लेकर लोगों में अभी भी काफी क्रेज है. नया आईफोन पाने के लिए लड़की ने कुछ ऐसा किया, जिसको देखकर लोग हैरान रह गए. उसने iPhone 14 Plus को बड़ी ही शातिर तरीके से चुराया. साउथ चीन के फुजियान प्रांत में एक महिला ने 79,900 रुपये वाले iPhone 14 Plus को चुराने के लिए एंटी-थेफ्ट केबल को काटने की कोशिश की, वो भी दांत से चबाकर. आखिरकार पुलिस ने उसको पकड़ लिया. 

iPhone 14 Plus को चुराने के लिए ऐसा जुगाड़

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के सुरक्षा फुटेज ने एक अद्वितीय चोरी की पोल खोल दी, जिसका वीडियो चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया. किउ ने अपने आपको एक सामान्य स्मार्टफोन डिस्प्ले स्टैंड के सामने खड़ा पाया. लेकिन इसके बाद कुछ अजीब हो गया.

वह काउंटर के पास पहुंची, फोन की जांच करने लगी, और फिर सुरक्षा केबल को काटने लगीं. केबल को कई बार काटने के बाद, उसने सुरक्षा लॉक को खोल दिया. इसके बाद, महिला ने बिना किसी धाम-धाम के फोन को अपने बैग में रख लिया और शांति से दुकान से बाहर निकल गई.

स्टोर मैनेजर वांग ने बताया कि उस दौरान अलार्म एक्टिव हो गया था. लेकिन उस वक्त कुछ गलत नहीं मिला. किउ ने बहुत चालाकी से लोगों से घुल-मिल गई और फोन की स्क्रीन को चेक करने लगी. फिर स्टोर के कर्मचारियों ने चबाई गई केबल और गायब हुए आईफोन का पता चला. फिर कर्मचारी ने अपने मैनेजर को बताया. 

पुलिस ऑफिसर झांग जिनहोंग ने बताया कि किउ को उसके बाहर से पकड़ा गया. उसने बचने की काफी कोशिश की, लेकिन CCTV कैमरे में कैद हो गई. चोरी के आधे घंटे बाद ही पुलिस ने उसको पकड़ लिया. किउ ने पुलिस को बताया कि उसका पिछला फोन खो गया था और नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रही थी. कीमत को देखकर उसने चोरी का ऑप्शन चुरा. जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती महिला पुलिस हिरासत में रहेगी.

Trending news