हम आपको आज ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपका सारा काम आसान हो जाएगा और पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. मार्केट में कई छोटे साइज वाले फ्रिज मिलते हैं, जिसे कहीं भी ले जाया सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
Trending Photos
गर्मी का सीजन आ चुका है. इस सीजन में सबसे ज्यादा लगती है प्यास. गर्मी में ठंडा पानी ही है जो प्यास बुझाता है. लेकिन हर समय ठंडा पानी मिलना मुश्किल हो जाता है. गर्मी के सीजन में कई जगह दो रुपये में ठंडे पानी का गिलास मिलता है. उसी से काम चलाना पड़ता है. अगर कहीं पानी का स्टॉल न मिले तो पानी की बोतल ही खरीदनी पड़ती है. हम आपको आज ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपका सारा काम आसान हो जाएगा और पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. मार्केट में कई छोटे साइज वाले फ्रिज मिलते हैं, जिसे कहीं भी ले जाया सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
Portable Fridge
यह छोटा सा फ्रिज पानी और बाकी चीजों को मिनटों में ठंडा कर सकता है. 5 लीटर वाले इस फ्रिज को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. पोर्टाचिल थर्मो-इलेक्ट्रिक तकनीक पर आधारित एक मिनी पर्सनल चिलर है. इसका कूलिंग कम्पार्टमेंट काफी बड़ा है और यह 2 पावर कॉर्ड के साथ आता है.
यह मैग्नेटिक लॉकिंग डोर के साथ आता है. यानी इसको आसानी से बंद या फिर ओपन कर सकते हैं. इसमें एक हैंडल होता है, जिसको पकड़कर कहीं भी ले जाया सकता है. अगर आप कहीं ट्रिप पर जा रहे हैं, तो पानी को ठंडा करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकेत हैं.
कीमत 5 हजार से भी कम
5 L Compact Refrigerator को मात्र 4,185 रुपये में खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट पर यह फ्रिज काफी पॉपुलर है. फ्रिज पर खरीदने वालों ने अच्छे रिव्यूज भी दिए हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे