Rashtriya Lok Dal News In Hindi: राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी ने किसान दिवस के दिन बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेताओं पर गाज गिराई है.
Trending Photos
National Farmers Day 2024: पूरा देश सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान दिवस के तौर पर मना रहा है. पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रीय लोकदल के लिए यह दिन बेहद खास है, क्योंकि चौधरी चरण सिंह का पार्टी से खास नाता है. लेकिन उनके पोते जयंत चौधरी ने किसान दिवस के दिन बेहद कड़ा फैसला लिया है. उन्होंने सभी राष्ट्रीय और उत्तर प्रदेश के प्रवक्ताओं को पद से हटा दिया है.
हालांकि जयंत चौधरी ने ये फैसला किस वजह से लिया है, इसका ब्योरा नहीं दिया गया है. रालोद ने किसान दिवस पर कार्यक्रमों का भी आयोजन कर रखा है. राष्ट्रीय लोकदल ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती और किसान दिवस पर सोमवार को बड़ा फैसला लिया. जयंत ने उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के सभी प्रवक्ता को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किया जाता है.
गौरतलब है कि अमित शाह के संसद में कथित बयान को लेकर कांग्रेस, सपा और बसपा जैसे विपक्षी दल सत्तारूढ़ पार्टी पर हमलावर हैं. वो बयान के बहाने बीजेपी को दलित विरोधी साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने इस मुद्दे पर प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन का भी ऐलान किया है.
गृह मंत्री अमित शाह पर RLD प्रवक्ता के बयान का मामले में संगठन महासचिव त्रिलोक त्यागी ने जिन प्रवक्ताओं को हटाया है, उनके नाम आ गए हैं. RLD प्रवक्ता कमल गौतम ने शाह के बयान पर नाराजगी जताई थी.RLD प्रदेश प्रवक्ता कमल गौतम मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं.RLD प्रवक्ता कमल गौतम ने कहा था कि अमित शाह को माफी मांगना चाहिए. उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान पर नाराजगी जताई थी.आरएलडी के नेता कमल गौतम पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दलित समाज के बड़े नेता माने जाते हैं.
और पढ़ें
यूपी में सभी मंडल अध्यक्ष की लिस्ट में अभी लगेगा समय, नामों की सहमति पर हो रही मुश्किल