शादी की पहली रात भूलकर भी न करें ये काम, जीवनभर रह जाएगा पछतावा
Advertisement
trendingNow12646609

शादी की पहली रात भूलकर भी न करें ये काम, जीवनभर रह जाएगा पछतावा

wedding night dos and donts: शादी किसी भी इंसान के लिए बेहद खास होता है. शादी की रात कपल को ये गलतियां नहीं करनी चाहिए. इससे रिश्ते में खटास आ सकती है. 

शादी की पहली रात भूलकर भी न करें ये काम, जीवनभर रह जाएगा पछतावा

शादी का दिन हर किसी के लिए बेहद स्पेशल होता है. शादी की एक दिन के लिए लोग कई महीने पहले ही तैयारी शुरू कर देते हैं. भारत में शादी के फंक्शन 5 दिन चलते हैं, सभी रस्मों को निभाने के लिए कई सारे इंतजाम किए जाते हैं. किसी भी कपल के लिए शादी की पहली रात बेहद खास होती है. यह रात इसलिए भी खास होती है क्योंकि दो लोग शादीशुदा जीवन में अपना पहला कदम आगे बढ़ाते हैं. शादी की पहले रात को कुछ गलतियों से आपकी शादी बर्बाद कर हो सकती है. 

इंटिमेसी को लेकर जल्दबाजी करना 
शादी की पहली रात इंटिमेसी को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहिए. शादी की पहली रात इंटिमेसी की चाहत करना गलत नहीं है लेकिन अगर आपके पार्टनर की सहमति नहीं है तो आप इंटिमेसी के लिए जिद्द न करें. अगर आपका पार्टनर सहज महसूस नहीं कर रहा है तो आपको इंटिमेसी पर जोर नहीं देना चाहिए. 

पास्ट की बातें 
शादी की पहली रात पास्ट को लेकर बात नहीं करनी चाहिए. पास्ट की बात करने से रिश्ते में दूरी आ सकती है. पास्ट की बात सुन आपके मन में पार्टनर के मन में खटास आ सकती है. शादी की पहली रात को कभी भी पास्ट की बातें नहीं करना चाहिए. 

पार्टनर के परिवार की कमी निकालना 
शादी केवल दो लोगों में नहीं बल्कि दो परिवार के बीच रिश्ता होता है. अपने पार्टनर के साथ कभी उनके परिवार की बुराई नहीं करनी चाहिए. परिवार की बुराई सुनन किसी को भी पसंद नहीं होता है. शादी की पहली रात पर परिवार की बुराई नहीं करनी चाहिए. 

Trending news