चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दिग्गज ने चुनी भारत की Playing-11, शमी की जगह इस प्लेयर को मौका देकर चौंकाया
Advertisement
trendingNow12646518

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दिग्गज ने चुनी भारत की Playing-11, शमी की जगह इस प्लेयर को मौका देकर चौंकाया

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी. पहले मुकाबले में भारत की भिड़ंत बांग्लादेश से है. इस टूर्नामेंट के लिए एक भारतीय दिग्गज ने टीम इंडिया की प्लेइंग-11 चुनी है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दिग्गज ने चुनी भारत की Playing-11, शमी की जगह इस प्लेयर को मौका देकर चौंकाया

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी. पहले मुकाबले में भारत की भिड़ंत बांग्लादेश से है. इसके बाद टीम की टक्कर चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है. यह मैच 23 फरवरी को होना है. इस टूर्नामेंट के लिए एक भारतीय दिग्गज ने टीम इंडिया की प्लेइंग-11 चुनी है. इस प्लेइंग-11 में उन्होंने स्टार पेसर मोहम्मद शमी को न चुनकर सबको हैरान कर दिया. शमी की जगह एक अन्य पेसर को प्लेइंग-11 में शामिल किया है.

सालभर में दूसरी ICC ट्रॉफी पर भारत की नजर

भारत सालभर से भी कम समय में अपनी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेगा, जब टीम 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने उतरेगी. हाल ही में BCCI ने एक बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि चोटिल जसप्रीत बुमराह इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर हर्षित राणा को स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया. आगामी टूर्नामेंट के लिए सुरेश रैना ने अपनी प्लेइंग-11 चुनी है.

शमी बाहर, इस प्लेयर को दी जगह 

दो बार के ICC ट्रॉफी विनर सुरेश रैना ने मोहम्मद शमी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी है. स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में सुरेश रैना ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी. उन्होंने तेज गेंदबाजों के चयन में एक चौंकाने वाला फैसला लिया, जिसमें हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह की जोड़ी को टीम में शामिल किया. वहीं, तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में हार्दिक पांड्या की भूमिका पर भी जोर दिया.

हर्षित राणा को अपनी प्लेइंग-11 में शामिल करने पर रैना ने कहा, (हर्षित) राणा के पास वेरिएशन है. उनके पास स्लो बाउंसर है और वे स्विंग कर सकते हैं. हार्दिक पांड्या महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. हमने अभी तक उनका ज्यादा उपयोग नहीं किया है.'  सुरेश रैना ने कुलदीप यादव को भी टीम का ट्रम्प कार्ड बताया. उन्होंने कहा कि अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे वहीं, कुलदीप यादव विकेट लेने में योगदान दे सकते हैं.

कुलदीप को बताया 'ट्रंप कार्ड'

रैना ने कहा, 'कुलदीप यादव बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं, क्योंकि अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करते हैं और फिर कुलदीप अपनी मिस्ट्री स्पिन से कमाल कर सकते हैं. खासकर पाकिस्तान के खिलाफ जो स्वीप शॉट अच्छी तरह खेलते हैं... न्यूजीलैंड के पास बहुत सारे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. कुलदीप जिस तरह का दबाव बना सकते हैं और बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने के लिए मजबूर कर सकते हैं, उससे विकेट मिल सकते हैं.'

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सुरेश रैना की भारतीय प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह.

Trending news