घरवालों से नाराज हो गईं दो बालिकाएं, उठाया यह कदम, पुलिस के फूले हाथ-पांव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1139727

घरवालों से नाराज हो गईं दो बालिकाएं, उठाया यह कदम, पुलिस के फूले हाथ-पांव

विश्वकर्मा थाना इलाके से दो बालिकाएं घर से लापता हो गई थी. परिजनों ने पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई तो पुलिस के हाथ पांव फूल गए.

घरवालों से नाराज हो गईं दो बालिकाएं, उठाया यह कदम, पुलिस के फूले हाथ-पांव

Chomu: राजधानी जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस को ऑपरेशन मिलाप के तहत सफलता मिली है. पुलिस ने घर से लापता हुई दोनों बालिकाओं को दस्तयाब परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. 

यह भी पढ़ें- कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं, पीड़ित को न्याय दिलाना पुलिस का पहला कर्तव्य: CM गहलोत

 

दरअसल, विश्वकर्मा थाना इलाके से दो बालिकाएं घर से लापता हो गई थी. परिजनों ने पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई तो पुलिस के हाथ पांव फूल गए. इस पूरे मामले को डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर ने गंभीरता से लेकर पुलिस टीम का गठन किया. थानाधिकारी रमेश सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों बालिकाओं को उनकी सहेली के घर से दस्तयाब कर परिजनों के हवाले किया. 

पुलिस ने दी यह जानकारी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बालिकाएं अपने परिजनों की डांट फटकार से नाराज होकर घर से लापता हो गई और अपनी सहेली के घर चली गई. इधर परिजनों ने आसपास में खोजबीन की लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लगा बाद में उन्होंने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

 

Trending news